बांसुरी बजाते हुए
पीछे खड़े नीम से
आगे खड़े आम तक
सफ़र तय कर लिया
शहतूत से बात करते हुए
पवन ने /
नीम पर उसका जन्म हुआ
आम पर अंत
यौवन शहतूत पर बीता ,
कहना कठिन है
बिन प्रमाण के /
पवन का व्यवहार
या विचार की सैर
उपयुक्त विकल्प हैं,
किसी प्रिल्यूड
या घटना की अपेक्षा /
No comments:
Post a Comment