मेरे जाने के बाद क्या मिलेगा उस जगह पर,
सवाल ये मुझ से नहीं उस जगह से करना./
अगर कुछ ना मिले वहां पर तो
फिर ये हाल ज़माने से मत कहना /
क्यूँ कि मुझे तो भय नहीं है ज़माने का,
नहीं मुझे शौक है किसी बहाने का /
फंसा देंगे तुमको ,ये लोग निर्दयी हैं..
ये बात दूसरी है , ये गलत या सही हैं /
हो तुम भी वहीं और हम भी वहीं हैं .....
फिर ...फिर ...
ये बात मेरे जाने की कैसे उठी है ..
अब उठ तो गयी ...
चाहे जैसे उठी है...
... सवाल ये मुझ से नहीं उस जगह से करना.
क्यूँ कि हम भी वहीं हैं और तुम भी वहीं हो ...
पर हम दोनों ...
वहां नहीं हैं ..
जहां पहले थे ....
पहले हम कहाँ थे ...सवाल ये मुझ से नहीं उस जगह से करना....
"Saval mujhse nahin, us jagah se karna.."
ReplyDeleteI really like your style sukhi, very sublime.
thank u very much gideon....
ReplyDeletehum dono wahaan nahi hain jahaan pehle the.. agar main wahin se sawaal karun to??
ReplyDeletesawaal tum kaheen se bhi kar sakte ho ...swatantra ho...
ReplyDelete"par sawaal ye mujh se nahi us jagah se karna" bhai