चौपाल, जहाँ बात करते रहते हैं कुछ विचार.. शुरू हो जाता है दूसरा .. जब बात ख़त्म होती है पहिले की .. कभी विरोध , कभी समर्थन , ...बस कुछ इसी तरह चल रहा है मंथन...
Saturday, June 1, 2013
Monday, February 11, 2013
सूरज की हंसी
एक सुबह,
चहक, हलचल,
धुंध में सनी हुई
रक्तिम प्रकृति को चीर कर
दूर क्षितिज से चल कर
पहुंची,
एक सुबह,
दोपहर तक।
ऊपर देखा,
सूरज हंस रहा था,
इस विलंबित सुबह को देखकर,
जो कह रही थी कहानी,
हया, धुंध,और कुम्हलाने वाली गर्माहट की।
दिन और रात के बीच उसका पता है,
सबको पता है,
शायद सूरज भी इसलिए हंस रहा है।
देखा तो मद्धम होने लगी
सूरज की हंसी
लगता है उसको कुछ काम है।
सर्द हवा ने कहा
फुसफुसा कर,कान में,
"लो वापस आ गयी सूरज की मुस्कराहट"
पर यह क्या!!
यह तो शाम है...
Subscribe to:
Comments (Atom)